ऐप्लीकेशन में एक टाइम पर सिर्फ़ एक ही अकाउंट में लॉग-इन किया जा सकता है। लेकिन ज़रूरत पड़ने पर एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच ज़रूर किया जा सकता है।
- मेन मेन्यू से Manage Accounts को सिलेक्ट कर लें।
- Accounts टैब में जाकर या तो लॉग-इन करने के लिए अपने मनचाहे अकाउंट को सिलेक्ट कर लें या फिर कोई नया अकाउंट जोड़ने के लिए ऊपर दाईं ओर मौजूद '+' सिंबल को सिलेक्ट कर लें।
- पूछे जाने पर अपने ट्रेडिंग अकाउंट की लॉग-इन डिटेल्स डालकर Sign In पर टैप कर दें।
- सिलेक्ट किए गए ट्रेडिंग अकाउंट से MT5 में अब आप लॉग-इन हो चुके हैं।