MetaTrader 5 (MT5) में चार्ट एक तय समय सावधि के दौरान किसी खास फ़ाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट की कीमतों में उतार-चढ़ाव की एक ग्राफ़िकल रिप्रज़ेंटेशन होती है। बाज़ार के रुझानों का विश्लेषण करके ट्रेडिंग के सोचे-समझे फ़ैसले लेने में चार्ट एक अहम भूमिका निभाते हैं। नीचे उनका एक छोटा-सा इंट्रोडक्शन दिया गया है और उन्हें लोड करने के तरीके के बारे में बताया गया है:
MT5 में चार्ट क्या होता है?
- प्राइस रिप्रज़ेंटेशन: चार्ट में किसी फ़ाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट के हिस्टोरिकल और मौजूदा प्राइस दिखाई देते हैं। इन्हें लाइन चार्ट, बार चार्ट, या कैंडलस्टिक चार्ट जैसे अलग-अलग फ़ॉर्मेट में पेश किया जा सकता है।
- समय-सीमा: चार्ट्स को एक मिनट से लेकर एक महीने तक की अलग-अलग समय-सीमाओं में देखा जा सकता है, जिसके चलते आप प्राइस एक्शन की अलग-अलग अवधियों का विश्लेषण कर पाते हैं।
- तकनीकी विश्लेषण: इंडिकेटर, ट्रेंड लाइनों, और बाकी टूल्स को अप्लाई करने की सहूलियत देकर तकनीकी एनालिसिस को सपोर्ट करके ट्रेडिंग के मौकों और बाज़ार के रुझानों की पहचान करने में चार्ट आपकी मदद करते हैं ।
MT5 में किसी चार्ट को लोड कैसे करें
MT5 प्लेटफ़ॉर्म पर कोई चार्ट लोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फ़ॉलो करें:
- Market Watch विंडो में अपने मनचाहे फ़ाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट को ढूँढकर Chart Window को सिलेक्ट कर लें। अगर Market Watch विंडो दिखाई नहीं दे रही, तो Ctrl+M दबाकर या फिर View मेन्यू से "Market Watch" को सिलेक्ट करके उसे खोला जा सकता है।
- ऐसा करने के बजाय मेन मेन्यू से File को और फिर New Chart को सिलेक्ट करके ड्रॉपडाउन लिस्ट से अपने मनचाहे इंस्ट्रूमेंट को सिलेक्ट कर लें।
चार्ट मिल जाने पर टूलबार से अपनी मनचाही समय-सीमा को सिलेक्ट करके या फिर चार्ट पर राइट-क्लिक करके और फिर कॉन्टेक्स्ट मेन्यू से Timeframes को चुनकर उस चार्ट की समय-सीमा को बदला जा सकता है।
टूलबार या Insert मेन्यू से टेक्निकल इंडिकेटर, ट्रेंड लाइनें, और बाकी एनालिसिस टूल जोड़कर भी अपने चार्ट को कस्टमाइज़ किया जा सकता है।
मेन मेन्यू के Window टैब से अपने मनचाहे अरेंजमेंट को चुनकर चार्ट्स को अपने आप ही अरेंज किया जा सकता है।
इन स्टेप्स को फ़ॉलो करके MT4 में अपनी ट्रेडिंग ज़रूरतों के अनुसार चार्ट्स को आसानी से लोड और कस्टमाइज़ किया जा सकता है।