MetaTrader 5 (MT5) में Toolbox टैब एक अहम फ़ीचर होता है, जिसकी बदौलत ट्रेडर्स को अपनी ट्रेडिंग एक्टिविटीज़ को मैनेज करने के लिए ज़रूरी इनफ़ॉर्मेशन और टूल्स मिलते हैं। इसमें कई सेक्शन होते हैं:
- Trade: यहाँ रियल टाइम में ओपन पोज़ीशन्स, पेंडिंग ऑर्डर्स, अकाउंट बैलेंस, इक्विटी, मार्जिन, और प्रॉफ़िट/लॉस दिखाई देते हैं।
- Exposure: यहाँ आपके द्वारा ट्रेड किए जा रहे इंस्ट्रूमेंट्स में आपके अकाउंट बैलेंस की डिस्ट्रीब्यूशन दिखाई देती है।
- History: यहाँ क्लोज़ किए ट्रेड्स, डिपॉज़िट्स, और विड्रॉअल्स का रिकॉर्ड दिखाई देता है।
- News: यहाँ लेटेस्ट फ़ाइनेंशियल न्यूज़ और मार्केट अपडेट डिलीवर होती हैं।
- Mailbox: यहाँ ब्रोकर से आए मैसेज डिस्प्ले होते हैं।
- Alerts: यहाँ प्राइस मूवमेंट्स के लिए आपके द्वारा सेट-अप किए अलर्ट या नोटीफ़िकेशन दिखाई देते हैं।
- Journal: यहाँ ट्रेडिंग ऑपरेशन्स और प्लेटफ़ॉर्म एक्टिविटीज़ से संबंधित सभी सिस्टम मैसेज लॉग होते हैं।
- Calendar: कैलेंडर टैब आर्थिक कैलेंडर की भूमिका निभाता है। अहम आर्थिक इंडिकेटर/न्यूज़ यहीं पब्लिश होते हैं। राइट-क्लिक करके और फिर Export को सिलेक्ट करके रिपोर्ट को एक्सट्रैक्ट किया जा सकता है।
- Expert: मौजूदा सेशन में इस्तेमाल किया गया कोई भी Expert Advisor इसी सेक्शन में स्टोर होगा। गौरतलब है कि इस टैब को देखने के लिए Expert Advisors को इनेबल करना पड़ता है। टूलबार के टॉप पर मौजूद Auto Trading बटन पर क्लिक करके आप ऐसा कर सकते हैं।
अकाउंट परफ़ॉर्मेन्स को मॉनिटर करके ट्रेड्स को कारगर ढंग से मैनेज करने के लिए Toolbox अहम होता है।
Toolbox को इनेबल कैसे करें?
नीचे दिए किसी भी तरीके से Toolbox को इनेबल (या डिसएबल) किया जा सकता है:
- मेन मेन्यू से View को सिलेक्ट करके Toolbox पर क्लिक कर दें।
- कीबोर्ड कॉम्बिनेशन Ctrl+T का इस्तेमाल करें।
- टॉप टूलबार में मौजूद Toolbox आइकन पर क्लिक कर दें।