ब्राउज़र-आधारित ट्रेडिंग के लिए Axi क्लाइंट पोर्टल और हमारी वेबसाइट के ज़रिए MT5 Web Trader का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अपने क्लाइंट पोर्टल से MT5 WebTrader को एक्सेस करने के लिए इन स्टेप्स को फ़ॉलो करें:
- Axi क्लाइंट पोर्टल में लॉग-इन कर लें।
- होम स्क्रीन पर जाकर और उस MT5 ट्रेडिंग अकाउंट को सिलेक्ट कर लें, जिससे आप ट्रेड करना चाहते हैं।
- ‘Trade’ ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- पॉप-अप विंडो में ‘Open in WebTrader’ को चुनकर MT5 Webtrader को लॉन्च कर दें।