किसी ऑर्डर को मॉडिफ़ाई करना
किसी ऑर्डर को मॉडिफ़ाई करने के लिए या तो Toolbox विंडो के Trade टैब में जाकर उस ऑर्डर पर डबल-क्लिक कर दें या फिर उस इंस्ट्रूमेंट पर राइट-क्लिक करके Modify Position ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें।
Order विंडो में जाकर ऑर्डर वॉल्यूम (लॉट साइज़) जैसी ऑर्डर डिटेल्स को मॉडिफ़ाई करके कोई स्टॉप लॉस या टेक प्रॉफ़िट सेट किया जा सकता है।
अपने मनचाहे बदलाव करके Modify बटन पर क्लिक करके उन्हें अप्लाई कर दें।
किसी ऑर्डर को डिलीट करना
किसी ऑर्डर को डिलीट करने के लिए बस Order विंडो में Delete बटन पर क्लिक कर दें।