MT5 टर्मिनल पर अपने ट्रेडिंग अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए आप इनमें से किसी तरीके को आज़माकर देख सकते हैं:
तरीका 1:
- File मेन्यू पर चले जाएँ।
- Login to Trade Account को सिलेक्ट कर लें।
- अपना अकाउंट नंबर (लॉग-इन) और पासवर्ड डालकर सही सर्वर को सिलेक्ट कर लें।
- अपने अकाउंट को एक्सेस करने के लिए OK पर क्लिक कर दें।
तरीका 2:
- Navigator विंडो खोल लें।
- Accounts पर राइट-क्लिक करके Login to Trade Account को सिलेक्ट कर लें।
- अपना अकाउंट नंबर (लॉग-इन) और पासवर्ड डालकर सही सर्वर को सिलेक्ट कर लें।
- अपने अकाउंट को एक्सेस करने के लिए OK पर क्लिक कर दें।