रेफ़रल प्रोग्राम क्या है?
रेफ़रल प्रोग्राम के तहत कोई भी रजिस्टर्ड यूज़र किसी सिग्नल प्रोवाइडर की स्ट्रेटेजी को प्रमोट कर सकता है। आपके रेफ़रल लिंक के ज़रिए जब कोई उस स्ट्रेटेजी को कॉपी करना शुरू कर देता है, तो उनके द्वारा जेनरेट की जाने वाली परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस की 10% कमीशन आपको मिल जाती है।
आप जितने मर्ज़ी लोगों को रेफ़र कर सकते हैं, और आपकी कमाई की भी कोई सीमा नहीं होती। मुनाफ़े वाली स्ट्रेटेजी को कॉपी करने वाले आप जितने ज़्यादा लोगों को रेफ़र करेंगे, आपकी कमाई भी उतनी ही ज़्यादा हो सकती है।
रेफ़रल प्रोग्राम का कौन इस्तेमाल कर सकता है?
प्लेटफ़ॉर्म पर कोई भी नया या मौजूदा कॉपियर (स्ट्रेटेजी फ़ॉलो करने वाले ट्रेडर) और सिग्नल प्रोवाइडर (स्ट्रेटेजी बनाने वाले ट्रेडर) रेफ़रल लिंक जेनरेट करके स्ट्रेटेजी को प्रमोट कर सकता है।
रेफ़रल लिंक कैसे बनाएँ:
- कॉपी ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म में Log in/Register कर लें।
- अगर आप पहली बार रजिस्टर कर रहे हैं, तो प्लीज़ ये सुनिश्चित कर लें कि साइन-अप करने के बाद आपने अपने MT4 या MT5 ट्रेडिंग अकाउंट को भी लिंक कर दिया है।
- Browse Signal Providers में से प्रमोट किए जाने वाले सिग्नल प्रोवाइडर को चुन लें।
- उस सिग्नल प्रोवाइडर के नाम पर राइट-क्लिक करके ‘$Refer’ बटन को ढूँढ लें।
- ‘$Refer’ पर क्लिक करके नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें।
- जारी रखने के लिए “Agree and Create Link” पर क्लिक कर दें।
- एक यूनिक रेफ़रल लिंक जेनरेट हो जाएगा।
- इस लिंक को कॉपी या डाउनलोड करके अपने नेटवर्क के साथ शेयर कर दें।
कमीशन कैसे कमाई जा सकती है?
जब कोई आपके लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करता है और सिलेक्ट किए गए सिग्नल प्रोवाइडर को कॉपी करने लगता है, तब आप कमीशन कमा सकते हैं। अगर उन्हें मुनाफ़ा होता है और परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस चार्ज हो जाती है, तो उस फ़ीस का 10% आप ही की जेब में जाता है।
इसका मतलब ये हुआ कि सिर्फ़ एक लिंक शेयर करके आप पैसिव इनकम स्ट्रीम को एन्जॉय कर सकते हैं!
मुझे पेमेंट कब मिलेगी?
- परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस को हर हफ़्ते प्रोसेस किया जाता है।
- पेमेंट हर रविवार की जाती हैं।
आम सवाल-जवाब (FAQs)
रेफ़रल प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
जब कोई आपका रेफ़रल लिंक शेयर करके रजिस्टर करता है और किसी सिग्नल प्रोवाइडर की स्ट्रेटेजी को कॉपी करने लगता है, तो उसके द्वारा जेनरेट की जाने वाली परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस का 10% आपको मिल जाता है — बशर्ते कॉपियर और सिग्नल प्रोवाइडर, दोनों की स्ट्रेटेजी से मुनाफ़ा हुआ हो। इसका मतलब ये हुआ कि एक सफल स्ट्रेटेजी से अगर कॉपियर को मुनाफ़ा हो रहा है, तो चार पैसे आपको भी मिलेंगे।
कारगर स्ट्रेटेजी शेयर करके आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं।
रेफ़रल से होने वाली कमाई मुझे कब मिलेगी?
परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस को हर हफ़्ते कैलकुलेट किया जाता है, और रेफ़रल पेमेंट हर रविवार प्रोसेस होती हैं। अगर आपके द्वारा रेफ़र किए यूज़र्स हफ़्ते के दौरान परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस जेनरेट करते हैं, तो आपका हिस्सा उस हफ़्ते के अंत में आपको अपने आप ही मिल जाएगा।