अपने कार्ड के ज़रिए Axi मोबाइल ऐप में अपने ट्रेडिंग अकाउंट से पैसे निकलवाने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फ़ॉलो करें:
- ऐप खोलकर उसमें लॉग-इन कर लें। ध्यान दें: ये सुनिश्चित कर लें कि आपने अपने लाइव अकाउंट में लॉग-इन किया हुआ है।
- ऊपर दाईं ओर मौजूद "Person" आइकन पर क्लिक कर दें।
- मेन्यू से "My Accounts" को सिलेक्ट करके "Withdraw” पर क्लिक कर दें।
- उस अकाउंट को चुन लें, जिससे आप पैसे निकलवाना चाहते हैं।
ध्यान दें: अगर आपके कई ट्रेडिंग अकाउंट हैं, तो सही अकाउंट को सिलेक्ट करना न भूलें।
- विड्रॉ की जाने वाली रकम डाल दें।
ज़रूरी जानकारी! अगर आप पहले ही क्रेडिट/डेबिट कार्ड के ज़रिए डिपॉज़िट तो कर चुके हैं, लेकिन अभी तक अपने कार्ड के ज़रिए आपने कोई विड्रॉअल नहीं किया है, तो आपको अपने शुरुआती डिपॉज़िट के सोर्स में ही विड्रॉ करना होगा (हमारी Return to Source पॉलिसी के बारे में और जानें)।
- पैसे निकलवाने के लिए "card" ऑप्शन में विड्रॉअल राशि डाल दें। ये सुनिश्चित कर लें कि अपने विड्रॉअल के लिए सिलेक्ट की गई करेंसी को आपने चेक कर लिया है, और फिर "Continue" पर क्लिक कर दें।
- अगर डिपॉज़िट के लिए इस्तेमाल किए गए कार्ड के ज़रिए आप पहले ही पैसे निकलवा चुके हैं, तो अपने मुनाफ़े को आप अपने मनचाहे मेथड के ज़रिए निकलवा सकते हैं।
- “Continue” पर क्लिक करके आपसे विड्रॉअल के लिए कोई कार्ड चुनने के लिए कहा जाएगा।
ज़रूरी जानकारी! अगर आप किसी कार्ड में पैसे निकलवाना चाहते हैं, तो उसे एक विड्रॉअल ऑप्शन के तौर पर देखने के लिए उसी कार्ड से पहले आपको एक सफल डिपॉज़िट करना होगा।
ध्यान दें: अलग-अलग विड्रॉअल मेथड्स की न्यूनतम विड्रॉअल राशियाँ भी अलग होती हैं। न्यूनतम विड्रॉअल राशि से कम रकम डालने पर विड्रॉअल प्रोसेस में आप आगे नहीं बढ़ पाएँगे।
- डिटेल्स को चेक करके ये सुनिश्चित कर लें कि सब कुछ सही है या नहीं। कन्फ़र्म करने के बाद अपनी रिक्वेस्ट को प्रोसेसिंग के लिए सबमिट करने के लिए "Request Withdrawal" पर क्लिक कर दें।
ज़रूरी जानकारी:
- अपनी विड्रॉअल रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद प्रोसेसिंग के दौरान वो रकम आपके बैलेंस से कट जाएगी।
- आपकी विड्रॉअल रिक्वेस्ट अगर फ़ेल हो जाती है, तो वो राशि आपके बैलेंस में रिफ़ंड हो जाएगी, और हमारी क्लाइंट सर्विसेज़ टीम ईमेल के ज़रिए विड्रॉअल रिक्वेस्ट फ़ेल होने की वजह के साथ-साथ आपको ये भी बता देगी कि अब आगे आपको क्या करना है।