Clients टैब में अपने IB अकाउंट से जुड़े सभी क्लाइंट्स देखे सकते हैं, फिर चाहे वो डायरेक्ट हों या इनडायरेक्ट। इस पेज की बदौलत आप अपने क्लाइंट्स को मैनेज करके ज़रूरी डिटेल्स को एक्सेस कर पाते हैं।
आप क्या कर सकते हैं:
- View Client Information: आप अपने अकाउंट से जुड़े नए और मौजूदा क्लाइंट्स, दोनों की डिटेल्स देख सकते हैं।
- Search Options: आप क्लाइंट्स को अलग-अलग तरीकों से सर्च कर सकते हैं:
- टाइमलाइन के आधार पर
- क्लाइंट यूज़रनेम के आधार पर
- ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म (MT4 या MT5) के आधार पर
- ट्रेडिंग अकाउंट नंबर के आधार पर
- देश के आधार पर
- अकाउंट टाइप (डायरेक्ट या इनडायरेक्ट) के आधार पर
- अकाउंट स्टेटस (जैसे एक्टिव, फ़ंडेड, वगैरह) के आधार पर
- क्लाइंट समरी टेबल: सर्च करने पर आपको अपने क्लाइंट्स की डिटेल्स की समरी देने वाला एक टेबल दिखाई दे जाएगा, जैसे कि:
- अकाउंट नंबर
- प्लेटफ़ॉर्म (MT4/MT5)
- क्लाइंट का नाम
- रेफ़रलकर्ता
- भुगतान किए गए रिबेट्स
- नेट फ़ंडिंग
- बैलेंस
- ट्रेड की आखिरी तारीख
- रजिस्ट्रेशन की तारीख
- कैशबैक का नाम (अगर लागू हो)
ध्यान दें: ऊपर दाईं ओर मौजूद Excel आइकन पर क्लिक करके क्लाइंट डेटा को आप एक Excel फ़ाइल में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।