जब आप पहली बार अपना MAM मास्टर अकाउंट सेट-अप करते हैं, तो आपको एक एलोकेशन मेथड चुनना होता है ताकि ये तय हो सके कि आपके सब-अकाउंटों (MAM Investor अकाउंटों) में ट्रेड कैसे डिस्ट्रीब्यूट होंगे। कुछ अवेलेबल मेथड हैं:
- Lot Allocation
इस मेथड के तहत मास्टर ट्रेड की वॉल्यूम को हर सब-अकाउंट के लिए सेट किए गए लॉट साइज़ पैरामीटर के आधार पर सब-अकाउंटों में बाँट दिया जाता है। - Percentage Allocation
ट्रेड्स को हर सब-अकाउंट के लिए स्पेसीफ़ाई किए गए परसेंटेज पैरामीटर के आधार पर सब-अकाउंटों में बाँट दिया जाता जाता है। - Proportional by Balance Allocation
इस मेथड के तहत ये कैलकुलेट किया जाता है कि हर सब-अकाउंट के बैलेंस के आधार पर ट्रेड वॉल्यूम को हर सब-अकाउंट में कैसे एलोकेट किया जाना चाहिए। ज़्यादा बैलेंस वाले अकाउंटों को ट्रेड का बड़ा हिस्सा मिलता है। - Proportional by Equity Allocation
ये मेथड Proportional by Balance मेथड जैसा ही होता है, लेकिन बैलेंस का इस्तेमाल करने के बजाय यहाँ एलोकेशन का हिसाब हर सब-अकाउंट की इक्विटी के आधार पर लगाया जाता है। - Equity Percentage Allocation
इस मेथड के तहत हर एक सब-अकाउंट में मौजूद इक्विटी परसेंटेज के आधार पर सब-अकाउंटों को ट्रेड एलोकेट किए जाते हैं। - Allocation by Equal Risk
इस मेथड की बदौलत हर सब-अकाउंट के लिए तय किए गए रिस्क लेवल के अनुसार ट्रेड्स की एलोकेशन सुनिश्चित करके मार्जिन लेवल कंट्रोल हो जाते हैं। अगर कोई सब-अकाउंट अपने मिनिमल मार्जिन लेवल पर आ जाता है, तो उस अब-अकाउंट के लिए और कोई एलोकेशन नहीं की जातीं।