MAM मैनेजर अकाउंट के लिए अप्लाई करने के लिए इनमें से किसी एक ऑप्शन को चुन लें:
ऑप्शन 1:
- किसी MAM अकाउंट के लिए अपनी एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए हमें service@axi.com पर ईमेल कर दें।
ऑप्शन 2:
- किसी लोकल अकाउंट मैनेजर से बात कर लें ताकि एप्लीकेशन प्रोसेस में वो आपकी मदद कर सके।
मंज़ूरी मिलने के बाद आपको प्लेटफ़ॉर्म का एक्सेस मिल जाएगा, जहाँ अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के हिसाब से आप अपनी फ़ीस को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं।
उसके बाद कारगर MAM टूल्स के ज़रिए ट्रेडिंग शुरू करके रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए आप तैयार हो जाएँगे।
अगर आपको मदद या और जानकारी चाहिए, तो अपने अकाउंट मैनेजर या फिर हमारी क्लाइंट सर्विसेज़ टीम से बेझिझक संपर्क कर लें।