मल्टी अकाउंट मैनेजर (MAM) अकाउंट एक सॉफ़्टवेयर टूल होता है, जिसके ज़रिए प्रोफ़ेशनल ट्रेडर या मनी मैनेजर्स एक ही टर्मिनल/ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके कई ट्रेडिंग अकाउंटों को मैनेज कर पाते हैं। MAM की बदौलत ट्रेडर्स बड़े-बड़े ऑर्डर्स को फ़टाफ़ट जितने मर्ज़ी अकाउंटों में एक-साथ पर प्लेस कर सकते हैं। ये सुविधाजनक भी होता है और एफ़िशिएंट भी।
Axi का MAM सॉल्यूशन एडवांस्ड फ़ंक्शनैलिटी मुहैया कराता है, जैसे ऑटोमेटेड ट्रेडिंग के लिए Expert Advisors (EAs), जिसके ज़रिए अपने क्लाइंट्स के ट्रेड्स को आप आसानी से मैनेज कर पाते हैं।