“प्राइवेट” या “इन्कॉग्निटो” मोड एक ब्राउज़र सेटिंग होती है, जिसके ज़रिए अपनी ब्राउज़िंग हिस्ट्री, कुकीज़ या फ़ॉर्म डेटा सेव किए बिना आप इंटरनेट को ब्राउज़ कर पाते हैं। किसी शेयर्ड या पब्लिक डिवाइस का इस्तेमाल करते समय या फिर थोड़ी और प्राइवेसी के लिए ये मददगार साबित होता है।
सभी प्रमुख ब्राउज़रों पर इसे ऐसे खोला जा सकता है:
Google Chrome (Windows और Mac)
इसे क्या कहा जाता है: Incognito Mode
इसे कैसे खोला जाता है:
- कीबोर्ड शॉर्टकट:
- Windows: Ctrl + Shift + N
- Mac: Command + Shift + N
- या फिर मेन्यू के ज़रिए:
- ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक कर दें
- "New Incognito Window" को सिलेक्ट कर लें
Mozilla Firefox (Windows और Mac)
इसे क्या कहा जाता है: Private Browsing
इसे कैसे खोला जाता है:
- कीबोर्ड शॉर्टकट:
- Windows: Ctrl + Shift + P
- Mac: Command + Shift + P
- या फिर मेन्यू के ज़रिए:
- ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन लाइनों (☰) पर क्लिक कर दें
- "New Private Window" को सिलेक्ट कर लें
Microsoft Edge
इसे क्या कहा जाता है: InPrivate Browsing
इसे कैसे खोला जाता है:
- कीबोर्ड शॉर्टकट:
- Windows: Ctrl + Shift + N
- Mac: Command + Shift + N
- या फिर मेन्यू के ज़रिए:
- ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट्स (⋯) पर क्लिक कर दें
- "New InPrivate window" को चुन लें
Apple Safari (सिर्फ़ Mac)
इसे क्या कहा जाता है: Private Browsing
इसे कैसे खोला जाता है:
- कीबोर्ड शॉर्टकट: Command + Shift + N
- या फिर मेन्यू के ज़रिए:
- टॉप मेन्यू बार में "File" पर क्लिक कर दें
- "New Private Window" को सिलेक्ट कर लें
Google Chrome (मोबाइल - iPhone/Android)
- Chrome ऐप खोल लें
- तीन डॉट्स (मेन्यू) पर टैप कर दें
- "New Incognito tab" को सिलेक्ट कर लें
Safari (मोबाइल - iPhone/iPad)
- Safari ऐप खोल लें
- नीचे दाईं ओर मौजूद टैब्स आइकन पर टैप कर दें
- नीचे बाईं ओर मौजूद "Private" पर टैप कर दें
- कोई नया प्राइवेट टैब खोलने के लिए "+" पर टैप कर दें
Samsung Internet (Android)
- Samsung Internet ऐप खोल लें
- Tabs आइकन पर टैप कर दें
- "Turn on Secret Mode" को सिलेक्ट कर लें (पहली बार के लिए आपको पासवर्ड या फ़िंगरप्रिंट सेट करना पड़ सकता है)
ज़रूरी जानकारी!
- प्राइवेट मोड में भी आप पेजों को बुकमार्क कर सकते हैं, और वो आपके रेगुलर बुकमार्क्स के तौर पर सेव हो जाएँगे।
- आपके द्वारा डाउनलोड की गईं फ़ाइलें आपके डिवाइस में सेव हो जाएँगी, फिर भले ही आप प्राइवेट मोड में क्यों न हों।