एक PAMM निवेशक के तौर पर आपको ये फ़ायदे मिलते है :
- ट्रेडिंग रणनीतियों का एक्सेस: खुद ट्रेड्स मैनेज किए बिना ट्रेडर्स के एक्सपीरियंस और रणनीतियों का फ़ायदा उठाएँ।
- प्रैक्टिकल निवेश: अपने समय और मेहनत की बचत करने के लिए सभी ट्रेडिंग फ़ैसले PAMM मास्टर के हाथों में छोड़ दें।
- फ़्लेक्सिबिलिटी: अपने पैसे को कभी भी निकलवाने की क्षमता को एन्जॉय करें, जिसके चलते आपको मिलता है अपने निवेश का पूरा कंट्रोल।
- परफ़ॉर्मेन्स-आधारित फ़ीस : मुनाफ़ा होने पर ही PAMM मास्टर को परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस अदा करें। यानी कि आपके मैनेजर की तरक्की आपकी तरक्की से जुड़ी है।
- डाइवर्सीफ़िकेशन: अपने पोर्टफ़ोलियो को डाइवर्सीफ़ाई करने के लिए किसी स्किल्ड PAMM मास्टर को फ़ंड्स एलोकेट कर दें। ऐसा करने से आपका रिस्क कम हो जाता है।