जी हाँ, कोई PAMM निवेशक चाहे तो वो स्वतंत्र रूप से ट्रेडिंग भी कर सकता है। ऐसा करने के लिए वो एक और अकाउंट (सब-अकाउंट) खुलवा सकता है। ऐसा करने से निवेशक अपने ट्रेड्स को अपने PAMM अकाउंट से अलग मैनेज तो कर ही पाता है, साथ ही अपने मेन अकाउंट में उसे मास्टर के ट्रेड्स की परफ़ॉर्मेन्स का फ़ायदा भी मिलता रहता है।