PAMM सेट-अप में किसी अकाउंट को असाइन या अनअसाइन करते समय आमतौर पर ये दिक्कतें आ सकती हैं:
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने की शर्तें:
PAMM पोर्टल के ज़रिए किसी क्लाइंट को रजिस्टर करते समय हो सकता है कि क्लाइंट के डॉक्यूमेंट्स को मैन्युअली अपलोड करना पड़े। इसके चलते अकाउंट सेट-अप प्रोसेस में कभी-कभी देरी हो सकती है। - एक PAMM निवेशक अकाउंट बंद करवाना:
PAMM मास्टर अकाउंट से किसी निवेशक अकाउंट को बंद करवाने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि निवेशक ने सभी एक्टिव रणनीतियों से अनसब्सक्राइब कर लिया हो। डिसकनेक्शन प्रोसेस को कन्फ़र्म करके अकाउंट क्लोज़र में आने वाली किसी भी दिक्कत से बचने के लिए ये ज़रूरी है कि आप अपने अकाउंट मैनेजर से संपर्क कर लें।