जी नहीं, एक PAMM निवेशक के तौर पर जॉइन करने के लिए आपको पहले ही कोई PAMM मास्टर सिलेक्ट करने की ज़रूरत नहीं होती। PAMM पोर्टल में लॉग-इन करने पर आपको अवेलेबल रणनीतियों की एक लिस्ट दिखाई दे जाएगी। अपनी पसंद-नापसंद और निवेश लक्ष्यों के आधार पर सीधे किसी PAMM मास्टर को सिलेक्ट किए बिना ही आप किसी स्ट्रेटेजी को चुन सकते हैं।