अगर आप अपने PAMM पोर्टल का पासवर्ड भूल गए हैं या फिर उसे बदलना/रिसेट करना चाहते हैं, तो ये काम आपको Axi क्लाइंट पोर्टल के ज़रिए करना होगा, न कि PAMM पोर्टल के ज़रिए। ये ऐसे किया जा सकता है:
- अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए Axi क्लाइंट पोर्टल पर चले जाएँ।
- उस PAMM पोर्टल अकाउंट से संबंधित MT4 अकाउंट नंबर डाल दें, जिसके पासवर्ड को आप अपडेट करना चाहते हैं (ये अकाउंट आपके PAMM लॉग-इन से लिंक्ड होता है)।
- पासवर्ड रीसेट हो जाने के बाद PAMM पोर्टल पर वापस जाकर उसी पासवर्ड के ज़रिए लॉग-इन कर लें।
किसी भी स्टेज पर मदद की ज़रूरत पड़ने पर हमसे बेझिझक संपर्क कर लें!