अगर आप एक PAMM मास्टर हैं और आपको एक नई स्ट्रेटेजी बनानी है, तो ये काम आप ऐसे कर सकते हैं:
- PAMM पोर्टल में लॉग-इन कर लें।
- अपने डैशबोर्ड पर चले जाएँ।
- अपने रिबेट अकाउंट को लिंक कर दें:
- क्लाइंट को डैशबोर्ड पर मौजूद "Link MT4 Account" बटन के ज़रिए अपना रिबेट अकाउंट लिंक करना होगा।
- "Link MT4 Strategy" पर क्लिक कर दें।
- रिबेट अकाउंट की लॉग-इन डिटेल्स डालकर उस सर्वर को सिलेक्ट कर लें, जिसके नाम में "Live2" हो (जैसे Axi-US03 Live2)।
- रिबेट अकाउंट नंबर का अकाउंट नंबर के तौर पर इस्तेमाल करके संबंधित पासवर्ड डाल दें।
- "Save" पर क्लिक कर दें।
ऊपर दाईं ओर आपको सक्सेस वाला मैसेज आ जाएगा, और रिबेट अकाउंट अब आपके डैशबोर्ड में दिखाई दे जाएगा।
- "Create Strategy" पर क्लिक कर दें।
- नीचे दिए सेक्शन्स को पूरा कर दें:
- स्ट्रेटेजी की परिभाषा (Strategy Definition)
- फ़ीस की परिभाषा (Fees Definition)
- लीडरबोर्ड कॉन्फ़िगरेशन (Leaderboard Configuration)
सभी डिटेल्स भरने के बाद "Send Request" पर क्लिक कर दें। आपकी नई PAMM स्ट्रेटेजी अपने आप ही बनकर तैयार हो जाएगी।