किसी PAMM स्ट्रेटेजी को सब्सक्राइब करना:
- PAMM पोर्टल में लॉग-इन कर लें।
- "Managed Accounts" में जाकर “Leaderboard” को सिलेक्ट कर लें।
- किसी स्ट्रेटेजी की डिटेल्स देखने के लिए उस स्ट्रेटेजी को चुनकर "Subscribe" पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद उस स्ट्रेटेजी की स्पेसिफ़िकेशन को आप रिव्यु कर सकते हैं। अगर आपको वो पसंद है, तो ऊपर दाईं ओर मौजूद "Subscribe" पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद “Funding Details” सेक्शन को पूरा कर दें।
- Fund Source: इस्तेमाल किए जाने वाले MT4 अकाउंट को सिलेक्ट कर लें।
- Allocate Balance: स्ट्रेटेजी में निवेश की जाने वाली रकम डाल दें।
- Axi Trading Authority को रिव्यु करके उससे अपनी सहमति व्यक्त कर दें। उसके बाद आगे बढ़ने के लिए Subscribe पर क्लिक कर दें। काम हो जाने पर आपकी स्क्रीन पर एक कन्फ़र्मेशन पॉप-अप आ जाएगा।
- PAMM डैशबोर्ड पर वापस जाकर अपनी सब्सक्राइब की गई स्ट्रेटेजी की डिटेल्स देख लें।
किसी PAMM स्ट्रेटेजी से अनसब्सक्राइब करना:
- PAMM पोर्टल में लॉग-इन कर लें।
- "Managed Accounts" में जाकर "Subscribed Strategies" को सिलेक्ट कर लें।
- “Actions” के तहत “Unsubscribe” बटन को सर्च करने से आपकी अनसब्सक्राइब रिक्वेस्ट दिखाई दे जाएगी।
- कन्फ़र्म करने के लिए “Unsubscribe” पर क्लिक कर दें।
ध्यान दें: अनसब्सक्राइब कर लेने के बाद अवेलेबल फ़ंड्स अपने आप ही आपके MT4 अकाउंट में वापस क्रेडिट हो जाएँगे। उसके बाद Axi क्लाइंट पोर्टल के ज़रिए आप उन फ़ंड्स को विड्रॉ कर सकेंगे।
ज़रूरी जानकारी: एक PAMM सेट-अप में PAMM पोर्टल के ज़रिए क्लाइंट कभी भी मास्टर स्ट्रेटेजी से अनसब्सक्राइब कर सकते हैं, और उस अनसब्सक्रिप्शन तक जेनरेट हुए प्रॉफ़िट के आधार पर परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस अपने आप ही कट जाएगी।