अपनी पर्सनल डिटेल्स चेक करने के लिए:
- PAMM पोर्टल में लॉग-इन कर लें।
- अपने Profile पर क्लिक कर दें।
- अपनी डिटेल्स देखने के लिए Personal Information को सिलेक्ट कर लें।
अगर आपको अपनी पर्सनल इनफ़ॉर्मेशन अपडेट करनी है, तो मदद के लिए हमारी सर्विस टीम से संपर्क करने के लिए प्लीज़ "Support Center" पर क्लिक कर दें।
ये काम दो तरीके से किया जा सकता है:
- सीधे Profile पेज से ''Service Request" पर क्लिक करके, जहाँ से आपको सपोर्ट सेंटर पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
- या फिर मैन्युअली Profile > Support Center > Raise a New Request पर जाकर।
आपको एक वैलिड ID डॉक्यूमेंट (नेशनल ID, ड्राइविंग लाइसेंस, या फिर पासपोर्ट) अटैच करना होगा। ये सुनिश्चित कर लें कि उस डॉक्यूमेंट में:
- चारों कोने दिखाई दे रहे हों
- कोई धुंधलापन न हो और वो साफ़ हो