अगर आपको किसी प्रोडक्ट में आने वाली दिक्कतों को सुलझाने में या फिर किसी तकनीकी समस्या, शिकायत, रिक्वेस्ट, फ़ीडबैक, या सवाल-जवाब (जैसे अपना पासवर्ड रिसेट करना) के सिलसिले में कोई मदद चाहिए, तो आपकी मदद करके हमें खुशी होगी।
सर्विस टीम से संपर्क करने के लिए:
- Profile > Support Center > Raise a New Request पर चले जाएँ
- अपनी रिक्वेस्ट Type को चुन लें:
- रिक्वेस्ट
- शिकायत
- फ़ीडबैक
- सवाल-जवाब
- अन्य
- सिलेक्ट की गई टाइप के आधार पर संबंधित Categories दिखाई दे जाएँगी। अपनी ज़रूरत के हिसाब से सबसे उपयुक्त केटेगरी को सिलेक्ट कर लें।
- अपनी रिक्वेस्ट से संबंधित कोई भी डॉक्यूमेंट, स्क्रीनशॉट, या रेफ़रेंस अपलोड कर दें।
- फ़ाइल सिलेक्ट करने के बाद "Upload" पर क्लिक कर दें।
- आपकी फ़ाइल Attachments के तहत दिखाई दे जाएगी।
- अपनी समस्या की स्पष्ट डिस्क्रिप्शन डाल दें।
- सब डिटेल्स भरने के बाद "Submit" पर क्लिक कर दें।
आपकी रिक्वेस्ट की समीक्षा करके हमारी सर्विस टीम आपसे जल्द से जल्द संपर्क कर लेगी।