Axi क्लाइंट पोर्टल के ज़रिए कोई Axi ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको MT4 या MT5 अकाउंट बनाना होगा। नीचे दिए स्टेप्स को फ़ॉलो करके अपना Axi अकाउंट सेट-अप पूरा कर लें:
- Axi क्लाइंट पोर्टल के ज़रिए अकाउंट के लिए साइन-अप करने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
- अपना निवास का देश सिलेक्ट कर लें।
- अपनी पर्सनल और अकाउंट डिटेल्स डालकर एक सुरक्षित पासवर्ड बना लें और फिर नियम व शर्तों से अपनी सहमति व्यक्त कर दें।
- आपसे मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) पूरी करने के लिए कहा जाएगा। ये काम आप किसी ऑथेंटिकेटर ऐप या SMS के ज़रिए कर सकते हैं। MFA सेट-अप करने के बारे में और जानने के लिए प्लीज़ इस आर्टिकल को पढ़कर देखें।
- अपना MT4/MT5 अकाउंट सफलतापूर्वक बना लेने के बाद वेरिफ़िकेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए पहचान के ज़रूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।
- वेरीफ़ाई हो जाने के बाद Axi ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म पर जाकर “Start Trading” को सिलेक्ट कर लें।
- आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप आ जाएगा, जिसमें आपसे अपना Axi अकाउंट खोलने के लिए कहा जाएगा। नियम व शर्तों की समीक्षा करके उनसे अपनी सहमति व्यक्त कर दें और फिर "Open Account" पर क्लिक कर दें।
- सेट-अप पूरा हो जाने पर आपका नया Axi ट्रेडिंग अकाउंट आपके डैशबोर्ड पर डिस्प्ले हो जाएगा।