जी हाँ, अब सीधे Axi Trading मोबाइल ऐप्लिकेशन के ज़रिए बिना क्लाइंट पोर्टल में जाए नए MT4 या MT5 अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं। अधिकतम पाँच अतिरिक्त ट्रेडिंग अकाउंट बनाए जा सकते हैं।
प्लीज़ ध्यान रखें कि नया अकाउंट बनाने से पहले आपका अकाउंट वेरीफ़ाइड होना चाहिए।
मोबाइल ऐप के ज़रिए नया MT4/MT5 खुलवाने का तरीका:
- Axi Trading मोबाइल ऐप में लॉग-इन कर लें।
- ऊपर बाईं ओर मौजूद “Profile” आइकन पर टैप करके “My Accounts” को सिलेक्ट कर लें।
- “Add an MT4/MT5 Account” पर क्लिक कर दें।
- अपना पसंदीदा ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म और अकाउंट टाइप सिलेक्ट करके “Continue” पर टैप कर दें।
- अपने अकाउंट के लिए किसी करेंसी को सिलेक्ट करके "Continue" पर क्लिक कर दें।
- लागू की जाने वाली लिवरेज को चुनकर “Continue” पर क्लिक कर दें।
- अपने अकाउंट के लिए एक मज़बूत पासवर्ड बनाकर (उसमें इनमें से कम से कम दो तरह के कैरेक्टर होने चाहिए: छोटे अक्षर, बड़े अक्षर, नंबर, और स्पेशल कैरेक्टर; पासवर्ड की लंबाई 8 से 15 कैरेक्टर की होनी चाहिए) "Continue" पर क्लिक कर दें।
- सबमिशन सफल हो जाने पर आपकी स्क्रीन पर ये कन्फ़र्मेशन मैसेज आ जाएगा
- ऐप को रिफ़्रेश करके “My Accounts” में अपना नया ट्रेडिंग अकाउंट देखा जा सकता है।
ध्यान दें: अगर नया अकाउंट फ़ौरन दिखाई नहीं देता, तो प्लीज़ ऐप्लीकेशन को बंद करके दोबारा खोलकर देख लें। और सहायता पाने के लिए हमारी क्लाइंट एक्सपीरियंस टीम से संपर्क कर लें।