अपने विड्रॉअल बैलेंस का हिसाब लगाने के बारे में यहाँ आपको डिटेल में बताया जाएगा, जैसे उसे प्रभावित करने वाले कौन-कौन से फ़ैक्टर होते हैं, उसके उदाहरण क्या होते हैं, उसकी न्यूनतम विड्रॉअल शर्तें क्या होती हैं, व और भी बहुत कुछ।
विड्रॉअल बैलेंस क्या होता है?
विड्रॉअल बैलेंस आपके अकाउंट में अवेलेबल वो धनराशि होती है, जिसे आप कभी भी निकलवा सकते हैं। ये आपके कुल बैलेंस का वो हिस्सा होता है, जो न तो पेंडिंग लेन-देन में उलझा हुआ है और न ही अकाउंट पॉलिसी के तहत सीमित है।
इक्विटी = बैलेंस ± PnL (प्रॉफ़िट या लॉस)
मेरा विड्रॉअल बैलेंस मेरे कुल बैलेंस से अलग क्यों होता है?
आपका विड्रॉअल बैलेंस आपके कुल बैलेंस से इन वजहों से अलग हो सकता है:
- पेंडिंग ऑर्डर: ये वो ट्रेड या लेन-देन होते हैं, जिन्हें प्लेस तो कर दिया गया है लेकिन मार्केट में वो अभी तक एक्सीक्यूट या सेटल नहीं हुए हैं।
पेंडिंग लेन-देन क्या होते हैं?
पेंडिंग लेन-देन में ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म पर आपके द्वारा डाले गए वो ऑर्डर या ट्रेड आते हैं, जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। ये राशियाँ अस्थायी रूप से आपके अवेलेबल बैलेंस से काट ली जाती हैं, लेकिन हो सकता है कि प्रोसेस होने तक आपके विड्रॉअल बैलेंस में ये दिखाई न दें।
ट्रेडिंग में क्या आप विड्रॉअल बैलेंस का कोई उदाहरण दे सकते हैं?
उदाहरण: मान लीजिए आपके अकाउंट का कुल बैलेंस $10,000 है। आप $4,000 के शेयर खरीदने के लिए ट्रेड डालने का फ़ैसला करते हैं, लेकिन ट्रेड अभी भी पेंडिंग है क्योंकि या तो बाज़ार अभी तक खुला नहीं है या फिर वो ऑर्डर फ़िल हो चुका है। तो आपके विड्रॉअल बैलेंस का हिसाब इस तरह लगाया जाता है:
- कुल अकाउंट बैलेंस: $10,000
- पेंडिंग ऑर्डर (ट्रेड शेयर): $4,000
- विड्रॉअल बैलेंस: $10,000 - $4,000 = $6,000
ऐसे में, हालांकि आपका कुल बैलेंस $10,000 है, विड्रॉअल के लिए सिर्फ़ $6,000 ही अवेलेबल होंगे क्योंकि $4,000 पेंडिंग ट्रेड को एलोकेट किए गए हैं। ट्रेड एक्सीक्यूट या कैंसल हो जाने के बाद आपका विड्रॉअल बैलेंस उसी हिसाब से अपडेट हो जाता है।
मिनिमम विड्रॉअल शर्तें
अंतरराष्ट्रीय बैंक ट्रांसफ़र के ज़रिए किए जाने वाले विड्रॉअलों के मामले में प्लीज़ इस बात का ध्यान रखें:
- अगर विड्रॉअल राशि $50 से कम है, या फिर अगर आप अपने पूरे बैलेंस को विड्रॉ नहीं करवा रहे हैं, तो विड्रॉअल कैंसल हो जाएगा।
विड्रॉअल में देरी या उसकी कैंसलेशन से बचने के लिए ये सुनिश्चित कर लें कि आपकी विड्रॉअल रिक्वेस्ट इन कसौटियों पर खरी उतरती हो।
सभी पेमेंट आपके अकाउंट से ही आनी चाहिए
आपके Axi अकाउंट को फ़ंड करने के लिए की गईं सभी पेमेंट आप ही के नाम वाले अकाउंट से आनी चाहिए। अपने कानूनी नाम में रजिस्टर किए गए मेथड्स के ज़रिए ही आप अपने Axi अकाउंट में डिपॉज़िट कर सकते हैं।
अगर हमें थर्ड-पार्टी फ़ंडिंग का शक होता है, तो प्रोसेसिंग से पहले आइडेंटिटी प्रूफ़ और फ़ंड्स के सोर्स की वेरिफिकेशन कर लेने तक भेजने वाले अकाउंट में पैसा लौटाकर बैलेंस को आपके अकाउंट में रिटेन करने का हमें अधिकार होता है। वेरिफ़िकेशन न करवाने पर आपके अकाउंट में बैलेंस को रिटेन करने का हमें अधिकार होता है, और आप अपने अकाउंट बैलेंस को निकलवा नहीं पाते।
प्लीज़ ध्यान दें: बिज़नस कार्ड्स—जिसमें अकाउंट होल्डर के नाम वाले बिज़नस कार्ड भी आ जाते हैं—को भी थर्ड पार्टी ही माना जाता है और उन्हें स्वीकार नहीं किया जाता।
क्या अपना पूरा बैलेंस विड्रॉ किया जा सकता है?
आप सिर्फ़ अवेलेबल विड्रॉअल बैलेंस तक ही निकलवा सकते हैं। कुल बैलेंस में वो फ़ंड्स भी हो सकते हैं, जो या तो पेंडिंग हैं या फिर जो अकाउंट पॉलिसियों के तहत सीमित हैं। साथ ही, RTS के चलते सबसे पहले आपको डिपॉज़िट की गई राशि को उसी मेथड के ज़रिए निकलवाना होता है और उसके बाद ही विड्रॉअल के बाकी ऑप्शन अवेलेबल हो पाते हैं।
अपने विड्रॉअल बैलेंस में कोई गड़बड़ लगने पर मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आपको किसी गड़बड़ की गुंजाइश लग रही है, तो प्लीज़ हमारी कस्टमर सपोर्ट टीम से फ़ौरन संपर्क करें। आपकी अकाउंट एक्टिविटी को चेक करके आपकी समस्या का वो समाधान जो कर सकती है।