महीने के किसी भी समय किए गए विड्रॉअल्स के चलते उस अवधि के दौरान ट्रेडर को होने वाला मुनाफ़ा ज़ब्त हो जाएगा। आपका Allocation अकाउंट रिसेट हो जाएगा, और आपके Axi Select अकाउंट के मौजूदा फ़ंड्स के आधार पर मल्टीप्लायर को दोबारा कैलकुलेट किया जाएगा।
जब आप कोई विड्रॉअल शुरू करते हैं, तो आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप मैसेज आ जाता है, जिसमें आपको पैसा निकलवाने के संभावित प्रभावों के साथ-साथ ये भी बताया जाता है कि उससे आपके अकाउंट को क्वारंटाइन में कैसे डाला जा सकता है। इस मैसेज में ये डिटेल्स शामिल होती हैं:
- विड्रॉअल के बाद मैक्सिमम ड्रॉडाउन आने पर क्वारंटाइन लगने का जोखिम।
- क्वारंटाइन से बचने के लिए अपने बैलेंस की निगरानी करने की अहमियत।
- विड्रॉअल-संबंधित कुछ खास हालात, जिनसे आपके अकाउंट पर क्वारंटाइन लग सकता है।
विड्रॉअल पूरा करने के लिए आपको इस मैसेज से अपनी सहमति व्यक्त करनी होगी। अपने मुनाफ़ों से हाथ धोने से बचने के लिए ट्रेडर्स को परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस (PF) की पेमेंट के बाद और अगले महीने की पहली पोज़ीशन खोलने से पहले विड्रॉअल कर लेना चाहिए। PF की पेमेंट के बाद कोई भी नया ट्रेड डालने से पहले ट्रेडर पैसा निकलवाकर मल्टीप्लायर सेट कर सकते हैं।
कोई विड्रॉअल करने से पहले प्लीज़ ये सुनिश्चित कर लें कि आप विड्रॉअल वाले हमारे मामलों और प्रोग्राम के हमारे नियम-कायदों को पढ़ चुके हैं।
अपने Axi Select अकाउंट से पैसा निकलवाने के बारे में और जानने के लिए प्लीज़ नीचे दिए वीडियो को देखें।