एलोकेशन अकाउंट वो अकाउंट होता है, जिसमें Axi द्वारा प्रोवाइड किए गए फ़ंड डिपॉज़िट होते हैं। आसान शब्दों में कहें, तो Allocation अकाउंट Axi द्वारा फ़ंड किया गया एक ऐसा अकाउंट होता है, जिसकी बदौलत Seed स्टेज में जाने के बाद एक मल्टीप्लायर के आधार पर अपने Axi Select अकाउंट में डाले गए अपने ट्रेड्स को ट्रेडर कॉपी कर पाते हैं।
इस मैकेनिज़्म के चलते ट्रेडर हर महीने एक परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस कमा पाते हैं, जो Axi Select Allocation अकाउंट में कॉपी किए गए ट्रेड्स से जेनरेट होने वाले मुनाफ़ा का एक हिस्सा होता है। हर महीने की शुरुआत में, पिछले महीने की परफ़ॉर्मेन्स के आधार पर परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस को Axi Select ट्रेडिंग अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है।
सीधे Allocation अकाउंट से पैसे नहीं निकाले जा सकते।
एलोकेट की जाने वाली फ़ंडिंग की राशि और मल्टीप्लायर इस बात पर निर्भर करते हैं कि प्रोग्राम में आपने कितनी तरक्की की है।