क्या Axi Select प्रोग्राम की Seed स्टेज में रहने की कोई समय-सीमा है?
जी नहीं, Seed स्टेज या फिर प्रोग्राम की किसी भी स्टेज में बिताए जाने वाले समय को लेकर कोई पाबंदी नहीं है। हाँ, Seed स्टेज में आपको कम से कम 30 दिन बिताने पड़ते हैं। इस न्यूनतम अवधि के चलते हम आपके ट्रेडिंग स्किल और परफ़ॉर्मेन्स का गहराई से मूल्यांकन कर पाते हैं। इसके बाद ही आप अगली स्टेज में जा सकते हैं, जहाँ आप ज़्यादा फ़ंडिंग के हकदार होते हैं।
क्या Seed स्टेज को रिसेट किया जा सकता है?
जी हाँ। 'Reset' बटन को सिलेक्ट करके सभी ट्रेडिंग स्टैटिस्टिक्स डिलीट हो जाते हैं और Allocation अकाउंट में मौजूद सभी एक्टिव ट्रेड फ़ौरन क्लोज़ हो जाते हैं। इस रिसेट का आपके Edge स्कोर पर कोई असर नहीं पड़ता। रिसेट के बाद भी अगर आप Seed स्टेज की कसौटियों पर खरे उतरते हैं, तो प्रोग्राम को आप दोबारा Seed स्टेज पर ही जॉइन कर सकते हैं। अगर उन कसौटियों पर आप खरे नहीं उतरते, तो आपको उसे दोबारा जॉइन करके कम से कम 50 का Edge स्कोर हासिल करना होता है और इक्विटी में $500 USD रखने पड़ते हैं। एक बार रिसेट कर देने पर उसे कैंसल नहीं किया जा सकता।