परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस / प्रॉफ़िट शेयर / पेमेंट
एक Axi Select ट्रेडर के तौर पर मुनाफ़ा जेनरेट करने के बदले आपको हर महीने पेमेंट मिलती है। प्रोग्राम की हर स्टेज पर कमाए गए मुनाफ़े की एक तय परसेंटेज पाने के आप हकदार हो सकते हैं, बशर्ते:
- कैलेंडर महीने के अंत में Allocation अकाउंट का बैलेंस मूल Axi फ़ंडिंग अकाउंट से ज़्यादा हो; और
- Allocation अकाउंट में कोई ओपन पोज़ीशन न हों।
Allocation अकाउंट और ओरिजिनल Axi फ़ंडिंग अकाउंट में मौजूद फ़ंड्स के फ़र्क के आधार पर ऊपर दीं कसौटियों पर खरे उतरने पर आप मुनाफ़े की एक परसेंटेज पाने के हकदार हो जाएँगे।
परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस के बारे में और जानने के लिए नीचे दिए वीडियो को देखें।