एक सिग्नल प्रोवाइडर वो ट्रेडर होता है, जो अपने ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म पर डेटा का एक्सेस देकर बाकी ट्रेडर्स को अपने खुद के ट्रेडिंग अकाउंट कॉपी करने की परमिशन दे देता है। सिग्नल प्रोवाइडर्स को "मास्टर" ट्रेडर्स भी कहा जा सकता है।
कॉपी करने के लिए किसी सिग्नल प्रोवाइडर को ढूँढने के लिए Discover टैब में जाकर सर्च बॉक्स को सिलेक्ट कर लें। वहाँ पर आप उस यूज़र, दोस्त, या सिग्नल का नाम डाल सकते हैं, जिसे आप ढूँढ रहे हैं। ट्रेडर की प्रोफ़ाइल डालकर आपको "Copy" वाला ऑप्शन दिखाई दे जाएगा। आपको बस उस पर क्लिक करना होता है। क्लिक करते ही अपनी सेटिंग्स को एडजस्ट करके आप उस सिग्नल प्रोवाइडर को कॉपी कर पाएँगे।