Axi Select के लिए रजिस्टर करने और प्रोग्राम की Seed स्टेज की कसौटियों पर खरे उतरने के बाद ही ट्रेडर्स को Axi Select की अपनी लॉग-इन डिटेल्स मिलेंगी। Seed स्टेज शुरू करने की एलिजिबिलिटी पाने के लिए ट्रेडर को अपने Axi Select अकाउंट को कम से कम 500 USD से फ़ंड करके कम से कम 50 का Edge स्कोर हासिल करना होगा। इस शर्त को पूरा करते ही अपने इनबॉक्स में आपको Axi Select वाले ईमेल आ जाने चाहिए।
प्लीज़ ध्यान दें: अगर अपने Axi Select अकाउंट में आप पहले ही पैसे डाल चुके हैं और 50 या उससे ऊपर का Edge स्कोर हासिल कर चुके हैं, तो लॉग-इन डिटेल्स वाले ईमेल के लिए प्लीज़ अपने स्पैम/जंक फ़ोल्डर को चेक कर लें। इन ईमेल्स के टाइटल “Your Dashboard Credentials” और “You have qualified for Axi Select funding!” होते हैं।
अपने Axi Select अकाउंट के बारे में इनफ़ॉर्मेशन को एक्सेस करने के लिए क्लाइंट पोर्टल पर जाकर "Start" ऑप्शन को सिलेक्ट करके Dashboard फ़ीचर को इनेबल कर लें।
डैशबोर्ड वो प्लेटफ़ॉर्म होता है, जहाँ Axi Select क्लाइंट प्रोग्राम में अपनी परफ़ॉर्मेन्स की समीक्षा करके अपने मौजूदा Edge स्कोर के साथ-साथ आप अपने अकाउंट से संबंधित ज़रूरी जानकारी को देख सकते हैं। डैशबोर्ड को एक्सेस करने के लिए "Go to Dashboard" वाले पीले बटन पर क्लिक कर दें।
प्लीज़ ध्यान दें: क्लाइंट्स को एलोकेशन अकाउंट नंबर नहीं दिया जाता है। Axi Select डैशबोर्ड की लॉग-इन डिटेल्स क्लाइंट के ईमेल के ज़रिए भेजी जाती हैं।
अपने क्लाइंट पोर्टल में मुझे "Axi Select" ऑप्शन क्यों नहीं मिल रहा?
गौरतलब है कि Axi Select सिर्फ़ AxiTrader LLC अकाउंट वाले क्लाइंट्स के लिए ही अवेलेबल है। अगर आपका AxiTrader LLC अकाउंट है लेकिन आपको Axi Select ऑप्शन नहीं मिल रहा, तो प्लीज़ हमारी क्लाइंट सर्विस टीम से संपर्क करें।