A. Return to Source
अभी विड्रॉअल मेथड्स पर Return to Source (RTS) लागू होता है। इसका मतलब ये हुआ कि पोर्टल में कोई और विड्रॉअल मेथड अवेलेबल हो जाने तक क्लाइंट किसी तय मेथड के ज़रिए डिपॉज़िट की गई राशि को ही निकलवा सकता है।
दूसरे शब्दों में, आप सिर्फ़ डिपॉज़िट की गई रकम ही निकलवा सकते हैं। अपना नेट डिपॉज़िट निकलवा लेने के बाद किसी और अवेलेबल पेमेंट मेथड के ज़रिए आप अतिरिक्त राशि को विड्रॉ कर सकते हैं।
ज़रूरी जानकारी: आपको RTS बैलेंस को निकलवाना होता है, और इस नियम को बदला या स्किप नहीं किया जा सकता। अपने RTS बैलेंस से संबंधित क्रेडिट या डेबिट कार्ड का एक्सेस अगर अब आपके पास नहीं है (उदाहरण के लिए, अगर वो खो गया हो, एक्सपायर हो गया हो, या फिर कैंसल करा दिया गया हो), तो आपको अपने बैंक द्वारा जारी किया गया लैटर प्रोवाइड करके ये कन्फ़र्म करना होता है कि आपका अकाउंट बंद हो चुका है। हाँ, अगर आपका कार्ड खो गया है या फिर अब वो आपके पास नहीं है, तो कार्ड से लिंक्ड बैंक अकाउंट जब तक एक्टिव रहेगा, तब तक आपको पैसे भी मिलते रहेंगे। अपने पेमेंट मेथड में अगर आप बदलाव करना चाहते हैं, तो प्लीज़ हमारी कस्टमर सपोर्ट टीम से संपर्क करें।
B. अतिरिक्त राशि का विड्रॉअल या मुनाफ़ा
सभी अतिरिक्त धनराशि या मुनाफ़े को अवेलेबल मेथड के ज़रिए निकलवाया जाना चाहिए।
C. ओपन पोज़ीशन
कोई विड्रॉअल करते समय नॉमिनेटेड राशि आपकी अवेलेबल इक्विटी से अपने आप ही कट जाती है और ओपन पोज़ीशनों को कवर करने के लिए वो अवेलेबल नहीं रहती।
कोई विड्रॉअल रिक्वेस्ट डालने से पहले प्लीज़ ये सुनिश्चित कर लें कि ओपन पोज़ीशन होल्ड करने और अपनी ज़रूरतों को कवर करने के लिए आपके पास पर्याप्त मार्जिन है भी या नहीं। मार्जिन और रिस्क को मैनेज करने की पूरी ज़िम्मेदारी क्लाइंट की होती है और अगर आपके विड्रॉअल के चलते कोई ट्रेड स्टॉप आउट हो जाता है, तो इसकी ज़िम्मेदारी Axi की नहीं होती।